सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आत्मा के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ डा. प्रेरणा सिंह, बीडीओ राकेश रौशन एवं सीओ रंधीर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती कर कम लागत में अच्छी उपज के तौर तरीको पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने किसानों को रबी फसलों के लिए उन्नत बीज एवं जैविक खादों के प्रयोग के विषय मे विस्तार से बताया।
साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी अजय झा, उद्यान पदाधिकारी सुभाषचंद्र यादव, जीविका प्रबंधक श्रवण कुमार, रंजन पाण्डेय, राजकुमार राम, उदय शंकर सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर, आदि उपस्थित थे।