लाभार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव, आम जनता से योजनाओं के बारे में ली गई फ़ीडबैक
प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का डीएम ने दिया आश्वासन
छपरा, सारण
राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को सारण डीएम अमन समीर ने प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा पंचायत भवन पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजित जन संवाद बैठक में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया तथा योजनाओं के और अधिक विस्तार हेतु फीडबैक भी दिया। सभी महत्वपूर्ण विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।
इस दौरान डीएम अमन समीर ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। पंचायत में जो योजनाएं चल रही हैं उसके बारे में वक्ताओं ने विस्तार से बताया। लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की जानकारी दी गयी। डीएम ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में जिला के सभी प्रखंडों में आम जन को विभिन्न लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उनके सुझाव प्राप्त करने हेतु जन संवाद बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जलवायु अनुकूल खेती सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जा रहा है।
डीएम अमन समीर ने कहा कि आप सबके सुझाव के अनुसार स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि एक पक्ष की अवधि के उपरांत पुनः बैठक स्थल पर अनुवर्ती कार्रवाई (फॉलोअप) का अनुश्रवण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
सारण एसपी के अनुपस्थिति में डीएसपी मढ़ौरा नरेश पासवान ने जनसंवाद में लोगों को विशेष रूप से डायल 112 के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अभी डायल 112 राज्य में प्रगति के दूसरे चरण पर है। अगले साल से 112 की सुविधा जिला के सभी प्रखंडों में उपलब्ध करा दी जाएगी। फिलहाल अभी तत्काल सेवा के रूप में जिला स्तर पर ही यह सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के अनुरूप विधि का शासन स्थापित करने की दिशा में हम सभी सजग हैं। आप सभी के सहयोग से सारण पुलिस द्वारा जिले के विकास के लिए अहम आवश्यक तत्व शांति सफलतापूर्वक स्थापित की जा रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार ही त्वरित एवं समुचित दंड दिया जाता है ताकि वे भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करें।
वहीं भटगाई पंचायत में अपर समाहर्ता एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। वहां भी लोगों को सरकार की विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जनाकारी दी गई तथा लोगों से उसका फ़ीडबैक लिया गया। मौके पर सारण जिलाधिकारी अमन समीर, सूचना जनसपंर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अपर समाहर्ता, मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुखिया प्रियंका सिंह, ओमप्रकाश राम, दिलीप सिंह, संतोष गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।