
सारण :- पानापुर प्रखंड को कोंध गांव में निर्मित कालीमंदिर में स्थापित प्रतिमा में रविवार को प्राणप्रतिष्ठा की गई।
इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य अखिलेश शर्मा, आदित्य उपाध्याय एवं वेदप्रकाश तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई।
प्राणप्रतिष्ठा के बाद मां काली की पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बतादे कि प्राणप्रतिष्ठा के लिए शनिवार को जलभरी की गई थी।
इस मौके पर वाचस्पति ओझा, काशीनाथ तिवारी, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, नागमणि ओझा, सुरेंद्र पांडेय सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।