
सारण :- पानापुर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने शनिवार को हुई जिला परिषद की बैठक में प्रखंड की विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया।
उन्होंने प्रखंड के कोंध भोरहाँ, बसहिया, महम्मदपुर, बकवा, रसौली पंचायतों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज यह योजना मृतप्राय है एवं लोगो को शुद्ध पेयजल नही मिल पा रहा है।
उन्होंने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।उन्होंने लोहिया स्वच्छ अभियान में बहाल पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों का मानदेय बढ़ाने एवं मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह करने की मांग की।