छपरा, सारण
दाउदपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा में सरकारी जमीन के समीप व कथित तौर पर नव निर्मित मकान के दरवाजे में लोहे का प्रवेश द्वार लगा रहे एक व्यक्ति पर अतिक्रमण करने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा लोहे के गेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
स्थानीय प्रतिनिधि व लोगों की शिकायत पर शनिवार को मौके पर पहुँचे माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार तथा दाउदपुर के थानाध्यक्ष ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए प्रवेश द्वार पर स्थापित करने के उद्देश्य से लाये गए लोहे से बने गेट को तत्काल जब्त कर लिया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीओ श्री कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सरकारी अमीन द्वारा भूमि की मापी कर स्पष्ट तौर पर बता दिया गया था कि दीवार के कुछ हिस्सा व प्रवेश द्वार अतिक्रमण के दायरे में है।
अतः इसपर किसी तरह का निर्माण नही किया जा सकता। बावजूद इसके स्थानीय बिमल कुमार ओझा व परिजनों द्वारा सरकारी भूमि पर लोहे का गेट लगाने का प्रयास किया जा रहा था। बाद में मौके पर पहुँचे स्थानीय बरेजा पँचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय तथा नीरज कुमार मिश्रा आदि के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने अतिक्रमण का विरोध किया तथा सारण के डीएम को फोन कर मामले की जानकारी दी।
मुखिया ने बताया कि इससे पहले ग्रामीणों द्वारा सारण के डीएम व एसपी को मामले की लिखित जानकारी भी दी गई थी। वही मुखिया ने बताया कि उक्त भूमि पर जीविका भवन निर्माण के लिए मांझी सीओ को आवेदन दिया गया है। उधर निर्मित मकान के परिजन लालमोहन ने बताया कि वर्षो पहले इस भूमि पर मिट्टी का मकान था जिसके जीर्णोद्धार किया जा रहा था। हमे प्रशासनिक व्यवस्था पर भरोसा है। जैसा निर्णय मिलेगा हम संतुष्ट है।