
सारण :- जिले के दरियापुर प्रखंड कार्यालय के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को चेकिंग करने के लिए रोका तो ट्रक रुकते ही ड्राइवर ट्रक सें कूदकर फरार हो गया। खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो जूट के बोरे से ढककर भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया।

जिसके बाद ट्रक को थाने लाई गई और शराब के कार्टून को उतारा गया तो 522 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें 4626 लीटर विदेशी शराब बताई जा रही है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपए अनुमान की गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में शराब तस्करी का खेप ले जाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस मोर्चाबंदी की गई। जिसके बाद परीक्षण चौक से ट्रक को पकड़ा गया। हालांकि ट्रक रोकने के साथ ही चालक फरार हो गया। फ़िलहाल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।