सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामद किया।
पुलिस ने बगल के शख्स को पूछ ताछ के लिए थाना परिसर लाई।
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में 10 लीटर शराब बरामद की गई। बगल के ही शख्स को पुछताछ के लिए थाना परिसर लाया गया और जांच पड़ताल में पूछताछ के लिए लाए शख्स की संलिप्तता सामने नहीं आने पर उसे छोड़ दिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
मौके पर निर्दोष को हिरासत में लेने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर पहुंच प्रभारी थानाध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराई और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसके गांव में खुलेआम शराब बिकती हैं। मामले प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।