
जीवन है अनमोल हेलमेट लगाकर बाइक चलाए
सारण : जिले के पानापुर थाने की पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाए गए कार्यक्रम में बुधवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने बगैर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले को फूल भेंट कर जागरूक किया।
पानापुर बाजार स्थित महावीर चौक पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर के छात्र छात्राओं ने बिना हेलमेट के आने जाने वाले बाइक सवारों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें बताया कि यह जीवन बहुत अनमोल भैया आपलोग बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए
इससे पहले थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति आगाह करते हुए कहा कि वे भी अपने अभिभावकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ,एसआई अमीषा ,बीआरपी शिवकुमार राम ,एचएम सुमंत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।