सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में दीपावली पर्व को लेकर अवैध पटाखा बिक्री एवं निर्माण करने वालों के लोगों के खिलाफ मशरक सीओ और थाना पुलिस प्रशासन का छापेमारी अभियान थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी, खजुरी गांवों में चलाया गया।
छापेमारी अभियान में सीओ रविशंकर पांडेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, जमादार सुमन कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें।
छापेमारी अभियान के दौरान पटाखा निर्माण कार्य करने वाले गांवों में घरो में जांच अभियान चलाया गया।
सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि दीपावली का समय काफी नजदीक है ऐसे में जगह-जगह अवैध पटाखों का निर्माण किया जाता है जिसकी रोकथाम के लिए ही प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया है।
पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सरकार ने कड़े नियम लागू कर रखे है। जिनके पास लाइसेंस है वे लोग ही केवल अपनी-अपनी दुकान पर पटाखे रख सकते है और बेंच सकतें हैं।वही पटाखें बेचें जाएंगे जो कंपनी के द्वारा बने हों। यदि इसके खिलाफ कोई भी गतिविधि होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।