
छपरा, सारण
जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव में देर रात्रि घटित डकैती कांड का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने नट गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव निवासी सुबोध कुमार, खैरा थानाक्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी संजीत कुमार नट एवं मढ़ौरा थानाक्षेत्र के देव बहुआरा गांव निवासी भीम नट शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने सोने की एक चेन, एक अंगूठी एवं तीन मोबाइल बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि जलालपुर थाना अंतर्गत डकैती कांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन किया गया है। नट गिरोह के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से लूटे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।
विदित हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव स्थित एक घर में बीती रात्रि घुसकर डकैतों ने डाका डाला था। स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार सुबोध कुमार सिंह ने ही बाहरी अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिलवाया था। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। इस घटना में नीतीश कुमार एवं आवेदिका शर्मा देवी के आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना में कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी हेतु त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।