सारण :– जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र मे सारण पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
इस सूचना पर मढ़ौरा अंचल स्तरीय एक टीम बनाकर कोलकता एसटीएफ और बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापामारी दल का गठन कर ग्राम रूपराहिमपुर स्थित अखिलेश कुमार कुशवाहा के सीमेन्ट-ईंट फैक्ट्री की घेराबंदी कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के रूपराहिमपुर गांव के अखिलेश कुमार कुशवाहा, पिता-स्व. राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी सीमेन्ट-ईंट फैक्ट्री में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया।
घटनास्थल से हथियार बनाने के कई लोहे के उपकरण, अर्धनिर्मित पिस्टल सहित जनरेटर, पानी का मोटर, जक, लेथ मशीन, ड्रील मशीन सहित 1 पूर्ण निर्मित पिस्टल और 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही हथियार बनाते 04 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा निर्मित हथियारों की तस्करी की जाती है।