
सीएचसी के चिकित्सकों ने बच्चे को फुलफिट बताकर छोड़ा
सारण :- जिले के पानापुर सीएससी में एक अद्भुत बच्चे का जन्म लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बच्चे का उत्सर्जन अंग ही विकसित नही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को बच्चे के पेट फूलने की शिकायत पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुँचे।
बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की सुबह तुर्की गांव निवासी संगीता देवी को सीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया जहां देर शाम उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। 29 जुलाई की शाम सीएचसी द्वारा उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
इस बीच बच्चे की पेट फूलने पर परिजनों ने जब निजी चिकित्सकों को दिखाया तो मालूम पड़ा कि बच्चे का उत्सर्जन अंग ही विकसित नही है। इस बात की जानकारी मिलते ही परिजन सीएचसी पहुँचे जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने उन्हें डांटकर भगा दिया।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।