सारण :- जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र मे डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की थाना पुलिस को रात्रि विशेष समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली की अवतारनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर चौक NH-19 के पास पांच की संख्या में युवक अवैध हथियार से लैस होकर उधर से गुजरने वाली वाहनों को रुकने का इशारा करके लूटने की नियत से इकठ्ठा हुए हैं।
इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए मुसेपुर चौक के पास से एक अपराधी को एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र 20 वर्षीय विवेक कुमार बताया जाता हैं।
इस मामले में अवतारनगर थाना आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही हैं।