
सारण: खैरा पुलिस ने गुरुवार को दो ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो पिछले साल पहले बिहार पंचायत आम निर्वाचन में नगरा जिला परिषद प्रत्याशी के भाई पर जानलेवा हमला कर और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। फरार अभियुक्तों में दिलशाद खां उम्र 31 पिता० रऊफ खां , नवाज हैदर उम्र 27 पिता० तुल्हा खां दोनो निवासी मानपुर, खैरा.

खैरा थाना कांड सं० 266/22 के मुख्य आरोपी आलमताब खां, रऊफ खां, इरफान खां अभी भी प्यारा चल रहे हैं। पुलिस लगातार कांड पर नजर बनाए हुए हैं।