
सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें स्थानीय थाने क्षेत्र के अलग अलग गांवो में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सलेमपुर गांव निवासी रीता देवी , बिजौली गांव निवासी त्रिगुण भगत एवं भोरहाँ गांव निवासी राजू प्रसाद बताया जाता हैं।
मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि रीता देवी नाबालिग युवती के अपहरण मामले में नामजद थी जबकि राजू प्रसाद एवं त्रिगुण भगत मारपीट के अलग अलग मामलों में आरोपित थे।