सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक कुमार शर्मा बताया जाता है।
बतादे कि गत एक फरवरी को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, इस मारपीट में राजू कुमार शर्मा नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद में पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
इस घटना को लेकर मृतक के भाई पिंटु कुमार शर्मा के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें सात लोगो को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। वही अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।