सारण :- जिले के पानापुर थाना में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य गत मंगलवार से जारी है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि विगत तीन दिनों के अंदर 23 शस्त्रधारियों के शस्त्रों का सत्यापन कार्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक शस्त्रों का सत्यापन कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शेष अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्रों का निर्धारित अवधि के अंदर सत्यापन करा लें अन्यथा इसकी रिपोर्ट जिला को भेज दी जाएगी।