सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मद्देनजर सोमवार को थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई।
इस बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा में डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा वही विसर्जन जुलूस के दौरान धार्मिक उन्माद वाले गीत बजानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि उन्हें पूजा का लाइसेंस लेना होगा एवं विसर्जन जुलूस का रूट चार्ट बताना होगा। बैठक में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, सरपंच वकील राय, दिनेश्वर साह, ललन महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।