सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में किसानों को विद्युत कनेक्शन के लिए अब विद्युत कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
कंपनी द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा।
विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि 6 फरवरी को टोटहा जगतपुर, 7 फरवरी को धेनुकी, 8 फरवरी को रसौली, 9 फरवरी को बकवा, 10 फरवरी को महम्मदपुर,12 फरवरी को बसहिया,13 फरवरी को भोरहाँ एवं 14 फरवरी को कोंध पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।