
ट्रक लुढ़कने से एक लड़का दबकर गंभीर रूप सें घायल छपरा सदर अस्पताल रेफर ।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर क्षेत्र के दलित टोला गांव में अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गया।
जिसमें ट्रक से एक लड़का दबकर गंभीर रूप सें घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल लड़के को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां लड़के का पहचान दलित टोला गांव निवासी राजेश मांझी का पुत्र 10 वर्षीय कर्ण कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गया जिसमें एक लड़का दब गया और गंभीर रूप से घायल जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।