
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में मकान निर्माण का बकाया मजदूरी मांगने पर ठेकेदार को छत से धक्का मार कर निचे गिराने का मामला प्रकाश में आया है।
घायल ठेकेदार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया
वहीं गंभीर रूप से घायल ठेकेदार की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी बृजकिशोर गोड़ पिता शिव रतन साह के रूप में हुई।
मामले में थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि वे गंडामण गांव में रंगलाल राय का मकान निर्माण का ठेका लिए हुएं हैं उसी में चालीस हजार रुपए मजदूरी बकाया है उसी की मांग की गई तों उनके पुत्र अमित कुमार यादव के द्वारा कोई बकाया नहीं होने की बात रखी उसी में उनके द्वारा छत के उपर से धक्का लगा दिया गया जिसमें वे छत से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।