सारण : जिले में संचालित राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत आज दरियापुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के आंगनवाड़ी संख्या 57 पर “पोषण चौपाल” का आयोजन किया गया चौपाल में पंचायत के जनप्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजु एवम् महिला प्रवेक्षिका रजनी कुमारी ,शालिनी कुमारी पीरामल फाउंडेशन के तरफ से डिविजनल लीड हरिशंकर कुमार प्रोग्राम लीडर पीयूष सिंह और प्रखंड समन्वयक तेज नारायण गुप्ता आदि लोगो ने भाग लिया चौपाल के दौरान मौजूद लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वस्थ शरीर निर्माण को लेकर पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही उचित पोषण के प्रति जागरूक किया गया जिसमे पोषण माह के उद्देश्य और महत्त्व सहित पोषण से होने वाले फायदे की जानकारी दी गई। आई सी डी एस के तरफ से पोषण पखवारा को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है। जिस में किस दिन किस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन होना है यह निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जागरूकता रैली,स्लोगन लेखन ,और रंगोली सहित कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उचित पोषण की जानकारी और अभियान के महत्ता और उद्देश्य का संदेश पहुंचाया जा रहा है
बच्चे के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास की जानकारी
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती अंजु ने बताया कि पोषण माह के माध्यम से बच्चों में कुपोषण मुख्य समाज को लेकर बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों को उचित पोषण एवं रहन-सहन में बदलाव सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कैसे बच्चों का सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास होगा युवा एवं बुजुर्ग कैसे स्वस्थ रहेंगे इसके अलावा नवजात की मां बच्चों को जन्म के बाद 6 माह तक केवल
स्तनपान ही कराए इसके बाद ऊपरी आहार देने सहित सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है इसके साथ ही बच्चों का सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास एवं धात्री महिलाओं के स्वस्थ शरीर निर्माण के लिए अन्य जानकारियां भी दी जा रही है