
गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगराघाट मुख्य मार्ग पर स्तिथ बजरंग चौक पर आकाशीय बिजली गिरने सें एक 15 वर्षीय लड़की की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप सें जख्मी हो गई।

मिलिजानकारी के अनुसार प्यारे पुर गांव निवासी मदन प्रसाद की पुत्री 15 वर्षीय पलवी कुमारी बताई जाती हैं। वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी मुकेश पंडित के 18 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बताई जाती है जिसका इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है ।
बताया जाता हैं की बुधवार की दोपहर में बिजली करकी। उस समय दोनों लड़की लक्ष्मीगंज बजार सें बजरंग चौक होकर अपने घर की तरफ घर आ रही थी तभी बजरंग चौक पर लड़की के ऊपर आकाशिय बिजली गिरी जिसके उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

लड़की की मौत होते ही गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक लड़की की शव को स्थानीय पुलिस नें अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया