जिलाधिकारी के निर्देश पर पानापुर प्रखंड में बुधवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड के तीन पंचायतों में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार ने बेलौर, बीडीओ राकेश रौशन ने चकिया एवं सीओ महम्मद जमशेद ने सतजोड़ा पंचायत स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मूलभूत सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था ठीक है। उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों में शौचालयों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बने रैंप की स्थिति ठीक नही है जिसमे सुधार की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर शौचालयों एवं रैम्पो की दुरुस्त करा लें।