सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा पंचायत के पानापुर गांव निवासी राजेश साह की पुत्री निर्जला कुमारी ने इंटर की परीक्षा में 464 अंक लाकर कला संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
तरैया प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया की छात्रा निर्जला शुरू से मेधावी रही हैं। वर्ष 2022 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर से मैट्रिक के परीक्षा में 466 अंक लाकर प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किया था।
निर्जला के पिता महाराष्ट्र में नौकरी करते है जबकि मां दिव्या देवी गृहिणी है। निर्जला के दादा रामइकबाल साह वार्ड सदस्य हैं।
वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर के छात्रा भोरहाँ गांव निवासी राजा हसन की पुत्री तमन्ना खातून ने विज्ञान संकाय में 421, कोंध गांव निवासी अनेश राय के पुत्र चंदन कुमार ने 413 एवं रसौली गांव निवासी गौरीशंकर तिवारी का पुत्र एवं एसएस स्कूल वसंतपुर का छात्र हिमांशु कुमार ने विज्ञान संकाय में 406 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।