
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर स्थित अपनी पत्नी को विदा कराने गए एक युवक की रहस्यमय मौत हो गई। मृतक तुर्की गांव निवासी विक्रमा राय का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की शाम अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। इस बीच शुक्रवार की दोपहर पानापुर लखनपुर मार्ग पर सिउरी गांव के समीप सड़क किनारे वह अचेत पड़ा था। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं उसे उठाकर सीएचसी पानापुर लाई जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि प्रथमदृष्टया विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत हुई है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुँचे एवं दहाड़ मारकर रोने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक के ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाकर मार डाला है।
मृतक ने दो साल पहले प्रेमविवाह किया था। हालांकि मृतक की पत्नी सहित उसके ससुराल से कोई भी नही पहुँचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।