
सारण पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर मायके में रह रही एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।
मृत महिला श्यामदेव महतो की 65 वर्षीया पत्नी चंपा देवी बताई जाती हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका को कोई पुत्र नही था वह अपनी पुत्रियों के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जमीन में निर्माण कार्य को लेकर उसका पट्टीदारो से विवाद हुआ जिसके बाद पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अबतक कोई आवेदन नही दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।