
सारण :- पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के रामपुररुद्र गांव के वार्ड संख्या 5 में स्थित पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मोटर जल के कारण पिछले दो सप्ताह से लोगो को शुद्ध जल नसीब नही हो पा रहा है इस भीषण गर्मी में जले मोटर को बनवाने की सुधि न ठेकेदार को है न ही चालक को जिस कारण लोग परेशान है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बीडीओ एवं पीएचईडी विभाग के वरीय पदाधिकारियों से करने के बावजूद भी समस्या का हल नही हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग के टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद भी कोई सार्थक पहल नही होने से ग्रामीण अब शुद्ध पेयजल की उम्मीद छोड़ चुके है।