सारण, छपरा
काश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल की यात्रा पर निकली सारण की बेटी सबिता महतो और उनके साथी उत्तराखंड की अनामिका बिष्ट का सोमवार को छपरा पहुंचने पर छात्र नेता वासु विकास ने अपने युवा साथियो के साथ फुल माला पहनाकर हौसला ऑफजाई किया। बता दें कि राइड फॉर रियल हीरो की सम्मान मे देश के सैनिको और सिपाहियो के लिए यह यात्रा काश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल से तय की जा रही है। सबिता मूल रूप से पानापुर, सारण की बेटी है।बता दें कि यह यात्रा ऊरी सेक्टर से होते हुए 5 राज्यों से होकर बिहार मे आज प्रवेश किया है। आगे यह यात्रा राजधानी पटना होते हुए आगे की दुरी तय की जायेगी। स्वागत करने मे मुख्य रूप से छात्र नेता वासु विकास, उतम प्रिंस सिंह, राहुल सिंहा, राजाबाबू, मनीष, सद्दाम हुसैन, नंदन बाबा आदि उपस्थित थे।