
रिपोर्ट: कौशर अली खान
छपरा (सारण) – जिले के एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में पुराने विवाद की आग ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। इस बार मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना शनिवार को तब घटी जब घायल युवक राजू कुमार उपाध्याय (पुत्र: हरिशंकर उपाध्याय) अपने खेत में गेहूं की दौरी के बाद बोझा ढोने के लिए ट्रैक्टर बुलाने गया था।
घायल की मानें तो मौके पर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही विकास पांडे, मोनू पांडे, कंचन राम समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। मारपीट के बीच विकास पांडे ने कमर से देसी कट्टा निकाल कर गोली चलाने की कोशिश भी की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण गोली नहीं चल सकी। इसके बाद उसने उसी कट्टे से राजू के सिर पर वार करने की कोशिश की। बचाव करते हुए राजू की एक ऊंगली कट गई।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर उसे तत्काल पटना रेफर कर दिया। परिजनों ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए फिलहाल शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज शुरू कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। परिजनों ने बताया कि आरोपी विकास पांडे और मोनू पांडे कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ एकमा थाना समेत कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी राजू उपाध्याय के बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित पक्ष लगातार हत्या की धमकी देते आ रहे हैं और अब केस नहीं करने का दबाव बनाते हुए घर पर आकर धमकी भी दे रहे है।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एकमा थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।