
सारण पानापुर
सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे। आज के युवाओं को संविधान निर्माता बाबासाहेब के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।
उक्त बातें बिहार सरकार के सूचना प्रसार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने प्रखंड के कोंधभगवानपुर बाजार स्थित एसएन इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप शिक्षा को हथियार बनाये। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में ई लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
वही कार्यक्रम में उपस्थित महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक समरसता के पुरोधा थे। बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में शिक्षा का ऐसा स्तर होना चाहिए कि हर घर से एक अंबेडकर निकले।
इससे पहले सभी नेताओं, पुलिस पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर एसडीओ मढ़ौरा डां. प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिलापार्षद मीणा अरुण, हरि सिंह, रत्नेश कुमार भाष्कर, सीपीएस छपरा के निदेशक हरेंद्र सिंह ,विद्यालय के व्यवस्थापक पूर्वमुखिया नंदलाल सिंह, निदेशक रणविजय सिंह, प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।