सारण : जिले के मढ़ौरा में नए उद्योग लगाने की मांग सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सें की ।
सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर मढ़ौरा में नए उद्योग लगाने की मांग की। एमएलसी ने इससे संबंधित एक मांग पत्र भी उद्योग मंत्री को सौंपा जिसमें मढ़ौरा चीनी मिल और चीनी मिल के सैकड़ों एकड़ खाली जमीन पर कई उद्योग लगाने की संभावना को दर्शाते हुए मढ़ौरा को इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की मांग की है।
एमएलसी के इस मांग पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन में सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वे सरकार के स्तर पर मढ़ौरा में उद्योग लगाने के लिए हर जरूरी सहयोग करने को तैयार हैं और बहुत जल्द ही वे मढ़ौरा का दौरा कर यहां उपलब्ध जमीन और अन्य जरूरी चीजों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
दो दिन पहले ही एमएलसी सच्चिदानंद राय एक जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए मढ़ौरा आए थे।
जहां आम लोगों ने उनसे मढ़ौरा में नई चीनी मिल लगाने और यहां के सैकड़ों एकड़ खाली पड़ी चीनी मिल की जमीनों पर अन्य कोई भी उद्योग लगवाने में सहयोग करने की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से मढ़ौरा में उद्योग लगवाने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था
और उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सरकार या कोई पूंजीपति मढ़ौरा में उद्योग लगाने को राजी नहीं हुआ तो वे चीनी मिल से जमीन मिल जाने पर खुद ही मढ़ौरा में उद्योग लगाएगें। एमएलसी की इन बातो ने लोगो के बीच एक बार फिर सें मढ़ौरा में कल कारखाने लगने की उम्मीद जगा गई है।