
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक पर 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने पहुँचे तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह की तबियत अचानक खराब हो गई।
बताया जाता है कि थाना परिसर में झंडोत्तोलन के बाद जब वे गांधी स्मारक के पास पहुँचे इसी दौरान उन्हें चक्कर आने लगा हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ता आनन फानन में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की।
इस दौरान सीएचसी में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी। बताया जाता है कि उनका सुगर लेवल अचानक बढ़ गया था जिससे यह परेशानी उत्पन्न हुई थी
