तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के विभिन्न गांव में जाने वाले चार ग्रामीण सड़कों का बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक (विरोधी दल) सह तरैया विधायक जनक सिंह ने मंगलवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर व नारियल तोड़कर सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन चार सड़कों में तरैया भूतनाथ चौक से शाहनेवाजपुर राजधानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तक 0.5 किलोमीटर लंबे सड़क के निर्माण की प्राकलन राशि 41.40163 लाख, संग्रामपुर ओपी से पुराना मंझोपुर चबूतरा तक 1.6 किलोमीटर लंबे सड़क के निर्माण की प्राकलन राशि 121.722 लाख, एसएच-104 पट्टी पचरौड़ से भागवतपुर मिडिल स्कूल होते हुए नेपाल सिंह उच्च विद्यालय तक 3.7 किलोमीटर लंबे सड़क के निर्माण की प्राकलन राशि 229.697, एवं पचरौड़ भगेलु मांझी मोड़ से संग्रामपुर ओपी तक 1.4 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण की प्राकलन राशि 100.873 लाख रुपये निर्धारित है। इन सभी ग्रामीण सड़कों का विधायक ने मंगलवार को शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक जनक सिंह ने अपने संबोधन बताया की उक्त ग्रामीण सड़क बन जाने के बाद उक्त गांव के आसपास के स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं उसरी से खराटी जाने वाली 5 किलोमीटर लंबे मुख्य सड़क एवं खराटी से चकिया जाने वाली 3.10 किलोमीटर लंबे सड़क व हरदासचक दशरथा पुल से भगवानपुर, मोरिया, जिपुरा होते हुए भोरहा जाने वाली 8.7 किलोमीटर लंबे सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में टेंडर हो चुका था लेकिन टेंडर के मामले को लेकर संवेदकों के हाई कोर्ट चले जाने के बाद मामला लंबित हो गया और निर्माण कार्य पेंडिंग में पड़ा हुआ है। कोर्ट का आदेश आते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, पीयूष रंजन, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व सरपंच उपेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अशोक राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।