
सारण : जिले के मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने मशरक थाना परिसर में साप्ताहिक चौकीदारी परेड का आयोजन किया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने चौकीदारों को निर्देश दिए कि वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों के लाल वारंटी, फरार वारंटी,शराब की बिक्री, निर्माण या भंडारण करने वाले अपराधियों को चिह्नित कर बताएं।
चौकीदारों को अपने कार्य में किसी तरह की कोताही ना बरतने एवं समय से अपना काम सही तरीके से निपटाने का निर्देश दिए।पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि वे लोग जमीन से जुड़े हैं। शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जाय। अगर किसी भी चौकीदार के क्षेत्र में शराब की बिक्री होने की खबर मिलती है तो थानाध्यक्ष को खबर कर उस पर रोक जरूर लगाएं। आपलोगो की सक्रियता से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।