
बिहार डेक्स :-बिहार के बीजेपी सांसद को एक महंत ने जमकर खरीखोटी सुना दी है और भड़कते हुए लताड़ लगा दी है। इससे संबंधित एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
बीजेपी सांसद पर खूब भड़के महंत
दरअसल, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार गया में स्वामी रंगनाथाचार्य के दर्शन के लिए पहुंचे थे। सांसद सुशील कुमार ने जैसे महंत जी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वैसे ही महंत रंगनाथाचार्य भड़क गये और कहा कि अब यहां पर क्यों आए हो। हम मर जाएं तो भी फर्क नहीं पड़ेगा। कभी नीतीश कुमार तो कभी नरेन्द्र मोदी के यहां चले जाते हैं। हिंदुओं को बेचकर राज करने में लगे हुए हैं। तुमलोग हिंदुओं के रक्षक नहीं हो। सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के नाम पर राजनीति हो रही है।
महंत ने सभी के सामने लगा दी क्लास
आपको बता दें कि गया जिले के टिकारी के रामेश्वर बाग में महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जहां औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह भी पहुंचे थे। वे कार्यक्रम के बाद स्वामी रंगनाथाचार्य के दर्शन के पहुंचे थे, तभी महंत जी भड़क गये और सांसद की जमकर क्लास लगा दी।
“जब हुआ हमला तब कहां थे…”
स्वामी रंगनाथाचार्य ने भड़कते हुए कहा कि 4 महीने से सांसद ने शक्ल तक नहीं दिखाई, जब उनपर हमला हुआ तो वे कहां थे। यहां जिला प्रशासन सुनता नहीं है। आपको बता दें कि गया का टिकारी का इलाका औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही आता है और यहीं से बीजेपी के सुशील सिंह सांसद हैं।