सिवान में दरौली थाना क्षेत्र के दोन बुजुर्ग निवासी अजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह का छह वर्षीय पुत्र किटु सिंह उर्फ शिवाय मंगलवार शाम अचानक घर से लापता हो गया।
इसके बाद स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही अता पता नही चल पाया है।
वहीं सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपहरणकर्ताओं द्वारा छह लाख रुपये की मांग किया गया है। इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसआइटी टीम का गठन किया है।
वहीं, अपहृत के पिता ने दरौली थाना में आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को उनका पुत्र किटु सिंह उर्फ शिवाय सिंह विद्यालय से आने के बाद खाना खाकर अपने चाचा के साथ घर पर ही था। थोड़ी देर बाद वह घर से गायब हो गया।
इधर अपहरणकर्ताओ द्वारा छह लाख रुपये की मांग की गई है। वही एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया है कि पिता के आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गई है।
साथ ही बच्चे की बरामदगी को लेकर एसआईटी टीम गठित की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि बच्चे की बरामदगी को लेकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
शराब के साथ बाघ एक्सप्रेस से दो गिरफ्तार
सिवान में जीआरपी ने बुधवार को बाघ एक्सप्रेस से शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव निवासी अंकुश तिवारी और वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है।
जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि अंकुश अपने आपको पुलिस बताकर विक्की से शराब लेकर भाग रहा था। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। इसी बीच ट्रेन जांच कर रहे जवान वहां पहुंच गए। उसके बाद दोनों को 20.6 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।