बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी करने के लिए रोज-रोज नए-नए तरिके अपनाकर नियमो कानून कों ताक पर रख कर शराब की तस्करी कर रहे है। लेकिन उत्पाद और पुलिस की टीम लगातार इन शराब तस्करों पर कार्रवाई करती है।
गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के गंगुवा मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जाँच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो तीनो के शरीर में टेप से चिपका हुआ भारी मात्रा में देशी शराब के टेट्रा पैक बरामद किया गया।
उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों युवकों के पास से बरामद शराब के साथ बाइक को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी राजमंगल चौहान का पुत्र पिंटू कुमार चौहान, महंथवा गांव निवासी जोगिंदर राम का पुत्र अजय कुमार राम, और कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ निवासी बुधु चौहान का पुत्र मनु कुमार चौहान बताया जाता हैं।
तीनो युवकों ने अपने पूरे शरीर में सेलोटेप से शराब 165 पीस देशी शराब चिपका कर लें जा रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम नें गिरफ्तार करते हुए शराब और बाइक को जब्त कर लिया इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की वाहन जांच के दौरान तीन शराब तस्कर को पकड़ा गया है। तीनो के पास से 165 देशी शराब बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रकिया चल रही है।