पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं। अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी। तभी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी
हादसे के बाद एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है।
ममता बनर्जी ने भी भेजी टीम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बचाव अभियान चलाने और यात्रियों को सहायता प्रदान करने के आदेश दिए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। अभी तक हताहतों या घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्रियों की मौत भी हुई है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कटिहार हेल्पलाइन नंबर
09002041952
9771441956
कटिहार स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805
न्यू जलपाईगुड़ी इमरजेंसी नंबर
916287801758
कंचनजंगा ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए सियालदह स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
033-23508794
033-23833326