
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत मुड़वा गांव में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
वक्ताओ ने कहा कि ज्योतिबा फुले गरीबो एवं दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।
बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ उन्होंने लोगो को जागरूक किया।उनकी जीवनी एवं आदर्शो से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।

समारोह में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,
अनुज कुमार दास , पूर्व मुखिया अनिल कुमार , पूर्व जिलापार्षद रामनारायण यादव , कुमोद कमल , बिजेंद्र चौहान ,राजेश चौहान, अखिलेश कुमार , संजय सम्राट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।