सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर गांव में बुधवार को जनसुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक एवं पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक रंजन सिंह की देखरेख में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचायत संयोजक गुडडू राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की नीतियों से अवगत कराया गया एवं अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर डॉ. अभिषेक रंजन सिंह ने कहा कि बिहार की गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर ब्रजेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना भवानी, खुर्शीद नैयर, रमेश गिरी, यूथ क्लब के प्रखंड सचिव रूपेश साह, रामविनोद साह, पूर्व जिलापार्षद मनोरमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।