सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बेलौर पंचायत में जन समस्याओं की सतही जानकारी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन को लेकर आमलोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के उद्देश्य से लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कई विभागो के पदाधिकारी कर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दर्जनो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षा , स्वास्थ्य , समाज सुधार को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से आमलोगों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने की विस्तृत प्रक्रिया बताई गई।
सीओ रंधीर प्रसाद कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रकाश कुमार , बीपीआरो जितेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी, कर्मी , जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।