
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रखंड कार्यालय , बीआरसी , थाना परिसर , गांधी स्मारक के अलावे चकिया पंचायत भवन पर मुखिया रामजीतन महतो , उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह एवं कोंध नया टोला में जनसुराज के प्रखंड संयोजक सह बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह ने तिरंगा फहराया।
इसके अलावे मोरिया स्थित ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल में निदेशक घनश्याम कुमार ठाकुर , आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकुरधुन राम , बसहिया पंचायत भवन पर मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह , भोरहा पंचायत भवन पर मुखिया कलावती देवी , मध्य विद्यालय रसौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया।