
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर गांव में मवेशी से फसल चराने के विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति बगही हरखपुर गांव निवासी हरिनाथ राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में माधोपुर बड़ा गांव निवासी मोहन राय, सुनील राय, बिटन राय, अजय सहनी को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मोहन राय उसके खेत में लगी मूंग की फसल को जबरदस्ती मवेशी से चरा दिए। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गए। अगले दिन जब वह अपने घर पर थे तो एक लड़का उनको फोन करके बोला कि एक व्यक्ति का इलाज करना है आइए। जब वह अपनी बाइक से भलुआ भिखारी के रास्ते जा रहे थे उसी दौरान आरोपी गन बीच रास्ते में उनका बाइक रोककर घेर लिए और गाली गलौज करने लगे। जब वह विरोध किए तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके पॉकेट से 28 हजार रुपये तथा गले से सोने की लॉकेट निकाल लिए। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।