
कोई हताहत नहीं बाल बाल बचें गाड़ी में सवार सभी स्कूल के बच्चे।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र सें गुजर रही पानापुर डुमरसन मुख्य मार्ग पर लगुनी गांव के समिप दोपहर में स्कूल सें बच्चों को लेकर जा रहे एक नीजी स्कूल का मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई।
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रसौली बरैठा टोला में एएम पब्लिक स्कूल संचालित होता है। शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद मैजिक भान सें बच्चो को लेकर पानापुर डुमरसन मुख्य मार्ग होकर जा रही थी। इसी बीच लगुनी गांव के समिप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
गाड़ी पलटने के बाद उसमें सवार बच्चे जोर जोर से चीखने और चिल्लाने लगे।
बच्चो की चीख पुकार सुन आस पास के घरो के लोग दौड़कर वहां पहुंचे एवं गाड़ी में फंसे बच्चे को बाहर निकाला इस दौरान कुछ बच्चो को मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक बेचैन हो गए। वे भी दौड़े दौड़े घटना स्थल पर पहुंच गए और अपने अपने बच्चों सकुशल पाकर चैन की सांस ली।
उधर स्कूल संचालक द्वारा आनन फानन ट्रैक्टर के सहारे घटनास्थल से गाड़ी खिचवा लिया गया। स्कूल संचालक ने बताया कि सड़क पर बकरी बंधी थी उसी को बचाने के चक्कर में स्कूल भान अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस घटना में किसी बच्चे का कोई नुकसान नही हुआ है।
