
मधुबनी जिले में शुक्रवार को एसबीआई के सीएसपी संचालक को पिस्टल से घायल कर बदमाशों ने 5 लाख 56 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के निकट की है।
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर के एसबीआई की शाखा से रुपये निकाल कर वह चिचरी चौक की ओर जा रहा था. उसी समय नेपाली नंबर वाली बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गए।

पीड़ित को पीएचसी में कराया गया भर्ती
पीड़ित रुद्र देव कुमार ने बताया कि राजनगर के चिचरी चौक पर वह एसबीआई का सीएसपी चलता है. उसने बताया कि एक लाल रंग की बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल रुद्र देव कुमार को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा की गई. इसके बाद राजनगर थाने की पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है- थाना प्रभारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायल रुद्र देव कुमार से जानकारी लेकर आसपास के क्षेत्र में अपराधियों की तलाशी में अभियान शुरू कर रही है. साथ ही टेक्निकल सेल को भी सक्रिय कर लगा दिया गया है. वहीं, राजनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटनास्थल के आसपास की तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. उसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. लूट की इस बड़ी वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

- छठ महापर्व की तैयारी को लेकर रिविलगंज छठ घाट का जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने किया संयुक्त निरीक्षण
- क्रिकेट खेल के दौरान विवाद ने ली झड़प की शक्ल, गो’ली’बारी में एक घायल
- भैस चोरी करते एक चोर रंगे हाथ धराया, दूसरे की भी हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भेजा जेल
- भेल्दी में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम
- रसुलपुर में बड़ा सड़क हादसा: सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो दर्जन से अधिक जवान घायल