पटना से एक लड़के के जमुई आए एक कॉल से पनपे प्यार में दीवाने बने प्रेमी युगल को सोमवार को मंजिल मिल गयी। बालिग लड़की के अभिभावकों की अनुपस्थिति में पटना का लड़का जमुई पहुंचा और फिल्मी अंदाज में लड़की की मांग में सिंदूर देकर उसे सदा के लिए अपना बना लिया। दरअसल, लड़की के माता-पिता की अनुपस्थिति में प्रेमिका अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। बंद कमरे में प्रेमी जोड़े के मुलाकात की भनक ग्रामीणों को लग गई। फिर ग्रामीणों के कहने पर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल शादी कर ली। शादी को देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि यदि प्रेमी जोड़े बालिग हैं और रजामंदी से शादी कर लिए तो अच्छी बात है। हालांकि पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पंडारक का प्रेमी लक्ष्मीपुर की प्रेमिका
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के शंकर दास उर्फ गोलू दास सोमवार को अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ बड़ा दिन का पर्व मनाने चिनबेरिया (लक्ष्मीपुर) चर्च गए थे। घर पर उनकी बेटी आरती कुमारी (21) अकेली थी। घर पर अकेली होने की भनक लड़की के प्रेमी को लग गई। प्रेमी पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन टांड गांव निवासी रामसेवक कुमार पासवान उर्फ बिट्टू (24) को लड़की पहले से थी। बिट्टू नजरे छुपाते हुए लड़की के घर जावातरी पहुंच गया। इस दौरान गांव की महिलाएं जब लड़की के घर पास गए तो दरवाजा बंद देखा। फिर गांव के कुछ युवक वहां पहुंच गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और लड़के से पूछताछ शुरू कर दी।
गांववालों के सामने मांग में डाली सिंदूर
लड़का ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करने आया है तथा लड़की की मांग में सिंदूर डाल दिया है। फिर ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो लड़के ने सबों की उपस्थिति में लड़की की मांग में सिंदूर डाल शादी कर ली। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना लड़की के माता-पिता को दी गई जबकि लड़के ने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दिया।
चार साल से चल रहा था प्यार
शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने बताया कि उन दोनों का प्रेम चार साल से चल रहा था। इस दौरान लड़का लड़की से मिलने कई बार जमुई स्टेशन आया था और दोनों की मुलाकात हुई थी। लड़की ने बताया कि फोन लगा रही थी तो गलती से फोन बिट्टू के नंबर पर लग गया और फिर दोनों में बातें होने लगी। इस दौरान दोनों कब प्रेम में पड़ गए पता भी नहीं चला।
बेगूसराय स्थित कंपनी में कार्यरत है लड़का
पति बन चुका प्रेमी बिट्टू माइक्रो फाइनेंस कंपनी बेगूसराय में कार्यरत है। उसके पिता किसान हैं। लडकी के पिता चूता चप्पल का काम करते हैं। शादी के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। लड़की के पिता ने बताया कि लड़के के माता-पिता की उपस्थिति में कोर्ट मैरिज करा लड़की की विदाई करा दी जाएगी । इस शादी को देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।