सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग – अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाॅ घायलों का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद डुमरसन में सड़क जाम हो गया। जिससे दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एएसआई भृगुनाथ सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला कों शांत कराया एवं सड़क जाम हटवाया। जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ।
मशरक – मलमलिया मुख्य मार्ग एनएच- 227ए रामजानकी पथ पर बनसोही पोखरा के समीप ट्रक – बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गए।
जबकि डुमरसन बाजार में ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा इलाज चल रहा है।
वही मशरक – छपरा मुख्य मार्ग एसएच – 90 पर गोपालबाड़ी गेट के समीप हाइबा ने एक बाइक को कुचल डाला। जिससे बाइक सवार बाबा-पोती घायल हो गए जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ गंभीर रूप से घायल बाबा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
वही तरैया मोड़ पर कार एवं बाइक की टकर में दो महिला समेत तीन लोंग घायल हो गए। मौके पर ड्यूटी पर तैनात मशरक थाना के पीटीसी शुशील कुमार सिंह सभी घायलों को ऑटो से मशरक सीएससी पहुचाया जहा इलाज चल रहा है।
सभी मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।