सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर से राम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश की भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भाजपा नेता हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर से निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण किया।
इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया था।
शोभायात्रा में शामिल लोग अक्षत कलश के साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में रवाना हो गए जहां वे हर घर में अक्षत बांटकर अयोध्या जाने का निमंत्रण देंगे।
भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने बताया की पानापुर बाजार से कार्यक्रम की शुरूआत की गई कार्यकर्ता घर घर पहुंच अक्षत बांट निमंत्रण देंगे। इस मौके पर गौतम चौरसिया, संजीव कुमार, मुकेश पाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।