
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित एक गुमटीनुमा मोबाइल दुकान में शुक्रवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए मूल्य कि सामान जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि दुकानदार रसौली गांव निवासी सोनू सिंह शुक्रवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए इसी दौरान करीब शाम सात बजे बिजली कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई।
बाजार के दुकानदारों ने बताया कि दुकान में आग लगने के बाद बम फूटने जैसी आवाज सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया था
सूचना मिलते ही दुकानदार सोनू सिंह पहुँचे एवं दुकान का ताला खोला जिसके बाद दुकानदारों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची एवं आग पर काबू पाया पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में लैपटॉप ,चार्जर ,बैटरी ,मोबाइल सहित लाखो के सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है।